एक ही लड़की से प्यार करने वाले दो भाईयों ने की खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

बूंदी। राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर आयी है। प्यार में नाकाम दो भाईयों ने एक साथ खुदकुशी कर ली है। हैरान करने वाली जानकारी ये आ रही है कि दोनों भाई एक ही लड़की से प्यार करते थे और एक ही लड़की को दोनों भाई अलग-अलग नामों से जानते थे। खुदकुशी के पहले दोनों भाईयों ने एक वीडियो भी बनाया था। वहीं दोनों भाईयों की कलाई में लड़की का नाम भी लिखा है, लेकिन दोनों नाम अलग-अलग हैं। दोनों भाईयों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है।

सुसाइड करने से पहले दोनों ने अपनी बाइक पार्क कर एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान एक युवक के हाथ पर आशा लिखा था तो दूसरे युवक के हाथ पर तुलसी नाम लिखा गया था, जिससे आसार लगाए जा रहे हैं कि ये प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि दोनों युवक एक ही लड़की से प्यार करते थे। खबर के मुताबिक दोनों के मोबाइल फोन की तस्वीरों और विवरणों से पता चलता है कि दोनों एक ही लड़की के प्यार में थे।

घटना के पास युवकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। मौत से पहले दोनों युवकों ने एक वीडियो बनाया था जिसमें वो कह रहे हैं कि वह अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहे हैं इसमें किसी और का हाथ नहीं है। इसके साथ ही वो प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि मौत के बाद किसी को परेशान ना किया जाए। इस दौरान दोनों भाई उन्हीं कपड़ों में नजर आए जो मौत के बाद उनके शरीर पर थे। वीडियो को रविवार शाम रेलवे ट्रैक के पास बनाया गया था।

पुलिस भी घटना से रह गयी हैरान

ट्रेन से कटने के बाद दोनों युवकों का शव क्षत-विक्षत हो गया था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, क्योंकि जांच अभी जारी है। आत्महत्या करने वाले युवकों की पहचान, महेंद्र गुर्जर, 22 साल और देवेंद्र गुर्जर, 23 साल है। महेंद्र बूंदी में रहकर रीट की पढाई कर रहा था और देवेंद्र भी उसकी के साथ रहता था।