शराब दुकान के दो गार्डों की धारदार हथियार से हत्या

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव की शराब दुकान की दो सुरक्षा कर्मी की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो दलबल के साथ घटना स्थल पर चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार और थाना प्रभारी मनीष परिहार समेत पुलिस बल पहुंचे हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है पुलिस ने फारेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाई है।

शराब दुकान का ताला टूटा हुआ है इससे लूट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि यह पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन हत्या की बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों मृतक दो सुरक्षा कर्मी का नाम जयकुमार सूर्यवंशी और यदुनन्दन पटेल बताया गया है, जो पिसौद और हथनेवरा गांव के रहने वाले थे।

 

Exit mobile version