तुमगांव के पॉलीहाउस में दो घण्टे गुजारे दंतैल, फसल को पहुँचाया नुकसान

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल से मिली जानकारी के अनुसार करीब 7.30 बजे के आसपास दो दंतैल महासमुंद रोड में स्तिथ पेट्रोल टंकी के पीछे आमाडेरी से होते हुए, वार्ड नम्बर 02 के पार्षद गजेन्द्र साहू के खेत व् लगे पाली हाउस में घुसकर केला के पेड़ व् पाली हाउस में लगे अन्य सब्जी के फसल को नुकसान पहुचाया है ।दोनों दंतैल पाली हाउस में लगभग दो घंटे से ज्यादा देर तक रहे।

हाथी के आमद होने की जानकारी पर ग्रामीण सचेत होते हुए वन अमला को इस आशय की सुचना दी ।सुचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व् गजराज वाहन की टीम मौके-वारदात पर पहुचकर हाथी को मशाल के सहारे पाली हाउस से खदेडा गया । उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने बताया कि पिछले कई दिनों से द्न्तैलो का आवाजाही लगा हुआ है जिसके कारण लोग सचेत है व् किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। पाली हाउस में लगे सब्जी के फसल को कितना नुकसान हुआ है इस बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई है ।

Exit mobile version