एक ही रात नगर में चोरी की दो वारदात, घर के सभी कीमती जेवरात सही नगद ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय में शुक्रवार को एक ही रात में अज्ञात चोर द्वारा दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर मे रखे सोने, चांदी के जेवरात के साथ घर मे रखे नगद राशि ले उड़े। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद नगर के वार्ड नम्बर एक है स्कूल रोड़ में निवास करने वाले दिलेश्वर देवांगन जो अपने पारिवारिक कार्य से तीन किलोमीटर दूर चिखली ग्राम गया हुआ है ,उसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर के द्वारा घर के सामने की खिड़की के रॉड को तोड़कर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिए और घर मे रखे सोने चांदी के गहनों के साथ घर मे रखें नगद राशि को ले उड़े ।

Chhattisgarh Crimes

इसी तरह चोरी हुए उसी घर के पीछे निवास करने वाले चंद्रशेखर सिन्हा जो धान बेचने ग्राम दर्रीपारा गया हुआ था । शायद इसकी जानकारी चोर को रहा होगा जिसके चलते चंद्रशेखर सिन्हा के घर के मुख्य गेट का ताला को तोड़कर चोर घर मे घुसे और घर मे रखे सभी जेवरात पर हांथ साफ कर दिया। ऐसी ही पारागांव ग्राम में चोरी की असफल घटना घटी जहा गेट का ताला तो तोडा गया लेकिन चोरी की घटना नही घटी।

Chhattisgarh Crimes

उक्त घटना की रिपोर्ट सिटीकोटवाली में होते ही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम में सुने मकान का मुआयना किया और डॉग स्क्वाट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर डॉग के सहारे आरोपियों का पता लगाने में जुटी है, पुलिस डॉग स्क्वाड टीम का खोजी कुत्ता मैगी को सबसे पहले चोरी हुए मकान में ले जाया गया, जहां उसने मकान के सामानों को सूंघने के बाद सामने की गली से होते हुए हाईस्कूल के रास्ते आमदी गांव की तरफ गया। मैंगी जेल के बग़ल में बने सुने मकान और हॉस्टल के आगे ख़ाली मैदान के पास रुक गया। इस बीच गरियाबंद पुलिस भी लगातार सुराग जुटाने में लगी रही। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे ।