दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, डीकेएमएस के अध्यक्ष और दूसरे की सदस्य के रूप में हुई पहचान

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। सातधार मंगनार इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस ने बारसूर थाने और डीआरजी जवानों की संयुक्त पार्टी नक्सलियों की घेराबंदी के लिए रवाना की। सातधार एवं मंगनार के बीच सड़क की खुदाई करते 02 संदिग्ध लोग जवानों को देखकर भागने लगे। जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर धरदबोचा। गिरफ्तार दोनों लोगो मे एक कि शिनाख्त मन्नू उर्फ मोटू 01 लाख के ईनामी डीकेएमएस अध्यक्ष के रूप में की गयी। वही दूसरे की शिनाख्त सीताराम उर्फ सीतु के रूप में डीकेएमएस सदस्य रूप में की गई है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 2-2 किलो वजनी टिफिन बम,वायर, बैटरी, सब्बल, कुल्हाड़ी मौके से बरामद किया गया। जिनके खिलाफ बारसूर थाने में कार्यवाही की जा रही है। दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय से जारी प्रेसनोट पर मन्नू उर्फ मोटू पर कड़ियामेटा कैम्प में रैली निकाल पुलिस का विरोध, 2021 बारसूर परियोजना की रैली निकाल विरोध करने की बात लिखी है। वही सीताराम पर कड़ियामेटा कैम्प विरोध, ताकीलोड में 5 किलो वजनी बम लगाने की घटना,व बोधघाट परियोजना के विरोध रैली निकालने जैसे आरोप लगे हैं।