दो प्रेमी युगल ने नदी में छलांग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। 108 संजीवनी एक्सप्रेस और राहगीरों की त्वरित मदद से दोनों की जान किसी तरह बचाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रा निवासी 18 वर्षीय युवती और 19 वर्षीय बेहरा निवासी पारस वर्मा प्रेमी युगल है। दोनों ने किसी अज्ञात कारण से आत्महत्या करने के उद्देश्य से अमोरा गांव के समीप शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर दी। छलांग लगाने के पश्चात दोनों डूबने लगे। युवक-युवती को नदी में डूबते देख मार्ग से गुजरऩे वाले राहगीरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला। इसके पश्चात 108 संजीवनी एक्सप्रेस को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही ईएमटी सरस्वती साहू और पायलट सनत डहरे तुरंत मौके पर पहुंचे। तुलसी का पल्स नहीं मिल रहा था ,जबकि पारस बेहोशी की हालत में था। ईएमटी सरस्वती साहू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोल्डन ऑवर में सीपीआर और ऑक्सीजन के माध्यम से दोनों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद दोनों प्रेमी युगल को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया है।

प्रेमी जोड़े के आत्मघाती कदम की सूचना मिलते ही बेमेतरा सिटी पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। टीआई राजेश मिश्रा ने बताया युवक-युवती का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है। दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिरकार आत्महत्या करने के प्रयास के पीछे असल वजह क्या है।