रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राह चलते लोगों को लूटने और उनके सामान चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के डीडी नगर क्षेत्र में दो दिन पहले एक राहगीर से मारपीट कर मोबाइल, नकदी आदि लूटकर फरार बाइक सवार दो बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीसरा आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। पूछताछ में पता चला कि एक आरोपित ने सूने मकान से मोबाइल, गैस सिलेंडर भी उड़ाया था। इनके कब्जे से लूट और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।
डीडीनगर थाना पुलिस के मुताबिक, आरडीए कालोनी इंद्रप्रस्थ निवासी ऋषभ शर्मा (22) सोलर इस्टालेशन का काम करता है। 28 अप्रैल की रात 10.30 बजे संतोषी नगर से काम करके पैदल घर लौट रहा था। मनुवास रियाल्टी के आगे पहुंचने पर सर्विस रोड से सरोना की ओर से बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने आकर ऋषभ से, इतनी रात में कहां जा रहे हो कहकर धक्का मुक्की की।
इस दौरान ऋषभ का जेब से मोबाइल, नकदी सात सौ रुपये और एक ब्लूटूथ लूटकर बदमाश भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट के बजाए चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पतासाजी के दौरान पेट्रोलिंग टीम ने सबसे पहले रायपुरा के देवेंद्र गिरी गोस्वामी (24) को पकड़ा।
पूछताछ करने पर उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करना बतायाा। देवेंद्र की निशानदेही पर दूसरे आरोपित बंजारीनगर के मनोज वर्मा (28) को दबोचकर लूटा गया मोबाइल, नकदी, ब्लू टूथ और घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की।
आरोपित मनोज वर्मा ने पूछताछ में बताया कि फरवरी महीने में गायत्री हास्पिटल पास स्थित भास्कर साहू के सूने मकान में धावा बोलकर मोबाइल और भरा गैस सिलेंडर चुराया था। पुलिस ने चोरी का सामान उसके घर से बरामद कर लिया। वारदात में शामिल तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।