करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। कुरूद के परखंदा गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार लोकेश पटेल कुएं के अंदर लगे खराब टिल्लू पंप को निकालने के लिए नीचे उतरा था, उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और चिल्लाने लगा। युवक की आवाज सुनकर ऊपर खड़ा दूसरा युवक दीनदयाल दीवान उसे बचाने कुएं के नीचे उतरा, वह भी करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पंप का स्वीच बंद होने के बाद भी करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके चपेट में आकर दोनों युवकों की मौत हुई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।

Exit mobile version