आकाशीय बिजली गिरने से छात्र सहित दो की मौत, बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा युवक मोबाइल फोन से कर रहा था बात

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बीजापुर के मुरदोंडा गांव के समीप रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। होने रात आठ बजे के आसपास हुई इस घटना के समय तेज बारिश हो रही थी। घटना की सूचना को रात में ही दे दी गई थी।

बताया रहा है कि कि जिस वक्त आकाशीय बिजली गिरी 10वीं का छात्र गुरुदयाल यालम (15 वर्ष) गांव में घर के पास एक पेड़ के नीचे खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिरी और छात्र को चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र हायर सेकेण्डरी स्कूल आवापल्ली में अध्ययनरत था।

इसी दौरान हुई एक अन्य घटना में 50 वर्षीय बुजुर्ग अंगनपल्ली मुत्ता भी बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़ा था। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी जिससे मुत्ता की भी मौके पर मौत हो गई। बारिश थमने पर रात में ही दोनों मृतक के परिजनों ने थाना आवापल्ली जाकर घटना की जानकारी दी। गांव में दो लोगों की मौत से शोक पसर गया है।

Exit mobile version