दुपहिया चोर सहित खरीददार दबोचे गए

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह को धरदबोचा है आरोपियों से चोरी के 4 मोटरसाइकिल बरामद किए गए है मामले में चोर सहित खरीददार को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है ।

शहर और आसपास लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जारी पुलिसिया मुहिम के तहत सिविल लाईन टीआई सनीप रात्रे द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिरो को सक्रिय किया गया है इसी तारतम्य में सिविल लाईन पुलिस को सूचना मिली कि तालापारा निवासी राजेश दिवाकर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। तत्पश्चात घेराबंदी कर राजेश दिवाकर को पकड़ा गया तो उसके पास से काले रंग की बजाज प्लैटिना बरामद हुई। पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि सिम्स, मैग्नेटो मॉल और रतनपुर से उसने मोटरसाइकिल की चोरी की है, जिसे उसने सीपत के दिल हरन, खम्हरिया के दुर्गा प्रसाद और रामगोपाल को बेच दिया था। राजेश की निशानदेही पर पुलिस ने खरीदारों के पास से काले रंग की स्प्लेंडर, पैशन एक्स प्रो वाहन बरामद किया। बरामद दुपहिया वाहनों की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। बहरहाल मामले में सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोर तालापारा एकता चौक निवासी राजेश दिवाकर के अलावा चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले दिल हरण, दुर्गा प्रसाद और रामगोपाल गंदर्भ के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version