जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने अन्तर्राज्जीय महिला ठग गिरोह की दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिलाएं पैसा डबल करने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाती थी। इस गिरोह ने मंगनपुर के रहने वाले किशोर पुजारी से 1 लाख रूपये की ठगी की थी। इस सम्बंध में 22 जून 2021 को नगरनार थाने में FIR दर्ज की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, मंगनपुर निवासी किशोर पुजारी को मोबाईल पर पैसा डबल करने सबंधी फोन कॉल आया था। जिसके बाद किशोर फोन करने वाली महिलाओं के झांसे में आ गया और ठग को 1 लाख रूपये भेज दिया। जिसके बाद उसे कुछ दिनों के बाद पैसा नहीं मिलने पर ठगा हुआ महसूस करने पर मामले कि शिकायत थाना नगरनार में दर्ज करवाया।
जिसके बाद कोविड के चलते पुलिस आरोपियों तक नही पहुंच पाई थी। लेकिन फिर से मामले की फाइल खोली गई और मामले में पताशजी शुरू की गई। आरोपियों के फोन कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि संदिग्ध ग्राम नौकाघाट, हरीपुर, गितालपारा जिला न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले है। यहां से एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई जहां स्थानीय पुलिस की मदद से महिला आरोपी पूजा मिश्रा और पुष्पा राय के निवास में घेराबंदी कर दबिश कर पकड़ा गया.पूजा मिश्रा और पुष्पा राय ने राशि दोगुनी करने का झांसा देकर राशि अपने खाता में जमा कराने की बात स्वीकार कर ली है। दोनों महिला आरोपियों को जगदलपुर लाया गया है और न्यायालाय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।