धार में चोरी के लिए घुसे दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

Chhattisgarh Crimes

धार। धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड्स ने दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला। ये युवक अपने साथियों के साथ फार्मा कंपनी की फैक्टरी में चोरी के लिए घुसे थे। इनमें से दो युवकों को गार्ड्स ने पकड़ लिया और लाठी-डंडे से इतना पीटा कि दोनों की जान चली गई। घटना के बाद कंपनी में तैनात सभी 6 गार्ड्स भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के स्पेशल इकोनामिक जोन सेक्टर- 3 में स्थित मिशन फार्मा दवाई कंपनी बंद पड़ी है। यहां मंगलवार देर रात चोरी के लिए करीब 7 चोर घुसे थे। फैक्टरी में 6 सुरक्षाकर्मी थे। चोरों की आहट मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें घेर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। मौका पाकर अन्य साथी तो भाग निकले, लेकिन 23 साल का रोशन अपने 17 साल के साथी समेत सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया।
परिजन का आरोप पुलिस समय पर नहीं आई

मरने वाले युवकों के परिजन ने आरोप लगाया कि उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। एसपी का कहना था कि सूचना के बाद ही पुलिस एक्शन में आ गई थी। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही फरार सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।