नकली कीटनाशक दवा के साथ दो युवक गिरफ्तार, बसना पुलिस ने मामला दर्ज कर रिमाण्ड पर भेजा जेल

Chhattisgarh Crimes

बसना। महासमुंद जिला अंतर्गत विकासखण्ड बसना में नकली दवा बेच रहे थे। पता चलने पर किसानों के शिकायत पर कृषि विभाग के टीम ने 2 युवकों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया। जिसमे से चन्द्रशेखर पटेल निवासी भंवरपुर एवं दूसरा युवक भिलाई का रहने वाला है। दोनों बायर कम्पनी का नकली दवा बेचने का काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बायर कम्पनी के नोटीवो की नकली दवाई बेच रहे थे तभी कम्पनी के कर्मचारियों को खबर लगने पर उक्त दोनो युवकों को नकली कीटनाशक दवा बेचते हुए पकड़ा जिसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई। बायर कम्पनी के नोटीवो नामक दवाई जो फल फूल को बढाने में सहायक है जिसका बाजार में 1 किलो का लगभग 6 हजार मूल्य है उसको आधा रेट 3 हजार में किसानों को बेचने लाया गया था। जानकारी के अनुसार भिलाई का युवक भंवरपुर (झारबन्द) निवासी युवक के माध्यम से बायर कम्पनी का नकली दवा बेचता था।नकली दवा बायर कम्पनी के जांजगीर चांपा के कर्मचारी कई दिनों से नजर बनाए हुए थे। दोनों को बसना के भुकेल और बंसूला में कुछ किसानों को बेचते पाए गए। जिसके बाद बायर कम्पनी के कर्मचारियों ने दोनों लड़को को पकड़कर कृषि विभाग के हवाले किया है। युवकों के पास से लगभग 25 किलो नकली दवाई मिली जिसका सेम्पल लेकर परीक्षण के लिए कीटनाशीे गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि दवाई नकली है या असली, बयार कम्पनी कर्मचारियों का दावा है कि बिना मार्का और नकली प्रोडक्ट किसानों को बेचा जा रहा है। कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों और नायब तहसीलदार सुशीला साहू ने शिकायत के आधार पर उक्त मामले में जांच पड़ताल की गयी। युवकों के द्वारा दवा कहाँ से लाया गया इस बात का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार युवकों के मोबाइल की जांच कर कॉल हिस्ट्री खंगाला गया है जिसकी जानकारी उपलब्ध नही हो पायी है।सख्ती से जांच की जाती है तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आ सकता है। दरअसल व्हाट्सएप में बायर कम्पनी का नकली मार्का भी बनवाया गया है, जिसका आॅर्डर भी कर लिया गया था। वही पुछताछ के दौरान उक्त व्यक्तियों के पास रायपुर से किसी महिला का फोन आया जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने फोन रिसीव करने के लिए भिलाई के युवक को दिया जिसके बाद उक्त महिला को युवक ने कहा कि बसना में है 1 घंटे में यहां से निकल जाएंगे वापस आते समय रकम जमा हो जाएगा। इससे साफ जाहिर होता है कि इसके ऊपर भी कोई मास्टर माइंड है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों युवकों ऊपर कार्यवाही करके इतिश्री कर लिया जाएगा या कृषि विभाग इनके सरगना तक पहुँचने की कोशिश करेगी । फिलहाल दोनों युवकों के खिलाफ पंचनामा बनाकर रसीद बुक,एक रजिस्टर, फफूंद नाशक नकली दवा 98 पेकेट कुल 24 किलो 500 ग्राम के अलावा नकली दवा बेचने प्रयुक्त किया गया मारूती सेलेरियो सीजी 06 जीपी 7293 जब्त किया गया है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कीटनाशी निरीक्षक भीमराव घोड़ेसवार महासमुन्द की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने अपराध क्रमांक 447 धारा 420,34 के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी सैयद सरफराज अली/जफर अली उम्र 26 वर्ष निवासी भिलाई चन्द्रशेखर पटेल/अभिमन्यु पटेल उम 29 वर्ष को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।