उज्जैन : लूटेरी दुल्हन समेत 3 गिरफ्तार, 9 महीने बाद ऐसे पकड़ाया गिरोह

Chhattisgarh Crimes

उज्जैन। शादी के बाद झांसा देकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन 9 महीने बाद पकड़ी गई। आरोप है कि युवती ने उज्जैन के एक युवक से 80 हजार रुपए लेकर शादी की और बाद में झांसा देकर भाग गई। 9 महीने बाद गुरूवार को फरियादी ने ही आरोपी युवती को पहचान लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के साथ एक युवक और युवती को भी पकड़ा है। आरोपी उस समय पकड़े गये जब वे एक अन्य युवती की शादी उज्जैन के किसी युवक से कराने वाले थे। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। वही पकड़ाने के बाद लुटेरी दुल्हन पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोई। उज्जैन पुलिस ने फरियादी की मदद से एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथियो को हिरासत में लिया। इस मामले में एएसपी रूपेस दिवेदी ने बताया कि बस कंडक्टर चंद्रशेखर पिता नागूलाल मालवीय निवासी अंबेडकर नगर ने पिछले दिनों चन्दर नागर नाम युवक के माध्यम से आशा नामक युवती से 80 हजार रुपये देकर विवाह किया था। शादी के बाद कुछ दिन आशा युवक के साथ रही फिर बहाना बनाकर भाग गयी।

पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद लुटेरी दूल्हन के झांसे में आकर एक लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का शिकार हुए दूल्हे और उसके परिवार ने नानाखेड़ा थाने से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कार्यालय तक गुहार लगाई। लेकिन कई दिनों तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। संयोग से गुरूवार को लुटेरी दुल्हन को पीड़ित शेखर ने पहचान लिया और उसने पुलिस को खबर कर दी जिसके बाद पुलिस ने महामृत्युंजय द्वार पर बस को रूकवाकर उसमें सवार दुल्हन और उसके साथ आई एक युवती और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर ही है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक दुल्हन का पति है। संभवत: वह उज्जैन में एक बार फिर से किसी के साथ ठगी करने के लिए आए थे।

Exit mobile version