बेकाबू स्कूली वैन नाले में जा गिरा, मचा हड़कंप

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में आज एक स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार वैन नाले में गिर गई, जिससे बच्चों को चोटें आई है. तत्काल राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक पालकों ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. नाले में पानी भरे होने व पुल नीचे होने के कारण ज्यादा चोट नहीं लगी है. बच्चों को भटगांव के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्कूली बच्चों से भरी वैन भटगांव मे संचालित विवेकानंद पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी से उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी ली गई तो उन्होंने सारंगढ़ में होना बताया. टीआई ने कहा कि परिजन अभी थाने नहीं पहुंचे है इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है.

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_3273396RrhLzgki4yTAImCBkGIhGfdZzFXEGo3790192

Exit mobile version