केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 84वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( crpf) आज अपना 84वां स्थापना दिवस इस साल जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में मना रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुुए हैं.

CRPF के 84वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम जगदलपुर पहुंचे. उन्होंने 201 कोबरा बटालियन कैंप करणपुर में सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ हाई लेवल बैठक भी की, जिसमें नक्सल समस्या को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद अमित शाह ने सीआरपीएफ जवानों के साथ डिनर कर कैंप में रात्रि विश्राम किया. आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो रहे. इसके बाद हेलीकाप्टर से नागपुर के लिए रवाना होंगे.

देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियानों के तीन मुख्य क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है. पिछले साल जम्मू में सीआरपीएफ ने अपना 83वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया था. वहीं इस साल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगे करणपुर CRPF मुख्यालय में पहली बार CRPF अपना स्थापना दिवस मना रही है.

Exit mobile version