महासमुंद. सराईपाली के ग्राम खैरमाल में जनजाति सम्मेलन व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्ययान के सफल लांचिंग के लिए सभी वैज्ञानिक को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, आदिवासियो के लिए हम 20 प्रतिशत को बढ़ाकर 32 प्रतिशत आरक्षण किये हैं.
अमित शाह ने कहा भ्रष्टाचार में डूबी छत्तीसगढ की सरकार को उखाड़ फेकने की जरूरत है. जब से छत्तीसगढ़ बना है तब से 12 जनजाति के लोग अपने जाति प्रमाण के लिए मात्रात्मक त्रुटी के कारण भटक रहे थे. हमने मोदी जी को इस बात को बताई. उन्होंने सभी 12 जनजातियों को प्रमाण पत्र दिया. अब 12 जनजाति के बच्चे डाॅक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनेंगे. हमने 5 किलो चावल गरीबों को कोरोना काल से निशुल्क दे रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने शराब घोटाला किया, कोयला घोटाला किया.
अमित शाह ने कहा, हमारे भाजपा के प्रधानमंत्री अटलजी ने सन 2000 में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, लेकिन 15 साल तक डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को संवारने के काम किया है. पहले आप लोगों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जिसे रमन सिंह ने 32 प्रतिशत आरक्षण दिया. राहुल बाबा आज छत्तीसगढ़ आये हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं. राहुल बाबा आपने हमारे छत्तीसगढ़ के भाई बहनों को क्या दिया ? सिर्फ़ भ्रष्टाचार दिया है. आदिवासी भाइयों को इन्होंने क्या दिया, हमने छत्तीसगढ़ को बनाया है और छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार से भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम भी भाजपा करेगी.
शाह ने कहा, 2 प्रतिशत पर ऋण देने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने किया है. हमारी सरकार ने पीडीएफ के माध्यम से चावल देने का काम किया. कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री ने टिका लगवाने का काम किया है. किसी को भी एक पैसा देने की जुरूरत नहीं पड़ी. ऊपर से 5-5 किलो एक्सट्रा चावल भेजा गया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने गरीबों का चावल चोरी करने का काम किया है. भूपेश बघेल आप भ्रष्टाचार से कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनना चाहते हो ? मैं पूछना चाहता हूँ ? हमारे ग़रीब आदिवासियों का चावल खाने का काम कौन किया ? गरीबो के चावल को चोरी करने का काम कौन किया ? ये भगवान राम का ननिहाल है, हम इसे कांग्रेस का एटीएम नहीं बनाने देंगे. हम संकल्प लेते हैं. इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनानी है.
उन्होंने कहा, आदिवासियों की जल, जंगल के साथ सुरक्षा की भी जिम्मदारी देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. 12 जनजातियों को सर्टिफिकेट देने का काम हमारी सरकार ने किया है. अब आदिवासियों के बच्चे कलेक्टर, इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनेंगे. भूपेश बघेल आपकी सरकार ने 4 साल तक आदिवासियों का हक छीना है. डॉ .रमन सिंह ने जितना हो पाया अन्याय को दूर किया है. मोदी जी ने राज्य सभा और लोकसभा में बिल पारित किया. अब आपको शिक्षा, रोजगार की दिशा में काम करने का हमारी सरकार ने काम किया. नरेंद्र मोदी जी ने इस क्षेत्र को नक्सलवाद से खत्म करने के लिए बहुत से काम किये हैं.
अमित शाह ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का म्यूजियम बनाने का काम हमने किया. पहली बार आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने का काम हमारी सरकार ने किया. आपके बीच की आदिवासी बहन को महामहिम बनाया है. आदिवासी स्कूल के पीछे एकलव्य मॉडल से 6 हज़ार करोड़ रुपए ख़र्चा किया. हमारे रमन सिंह ने आदिवासियों के विकास का काम किया था. तेंदूपत्ता तोड़ने वाले आदिवासी भाई बहनों के पैरो पर चरण पादुका दी है. आदिवासी विरोधी भूपेश बघेल ने तेंदूपत्ता का लाभ नहीं दिया है. 23 लाख मानक नहीं ख़रीदा, लेकिन भाजपा की सरकार ने 32 लाख मानक ख़रीदा था. आदिवासियों के विरोध में काम करने वाली सरकार को वोट नहीं देना चाहिए.
उन्होंने कहा, आदिवासियों के घर पर पानी, बिजली, चावल और स्वास्थ बीमा देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. राहुल बाबा आदिवासियों की जमीन पर आकर बोलने से कुछ नहीं होगा. भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेकना है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाना है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विकास की गंगा बहाना है. आपको बताना चाहूंगा जब संसद में जनजातीय समाज के हक की बात हो रही थी. उस वक्त छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के सांसद सदन से वॉक आउट कर गए थे. उन्होंने इस निर्णय का विरोध किया था.
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, इस सभा में हमारे बीच में उपस्थित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करता हूं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, मजदूरों का विकास कर रहे हैं. गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना है. इसके बाद गरीबों का ध्यान रखा जा रहा है. प्रदेश के 12 जनजातीय समाज के लोगों के अधिकार को कांग्रेस पार्टी वर्षों से वंचित रखी हुई थी. प्रधानमंत्री ने इन लोगों को उनका अधिकार दिलाया. भविष्य में भी गरीब, वंचित लोगों के अधिकारों की लड़ाई हम सब साथ होकर लड़ेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ का आज ऐतिहासिक क्षण है. छत्तीसगढ़ के 12 जनजातीय समाज के लोगों को अधिकार दिया गया है. जिसके आप सब हकदार थे. हिंदुस्तान की राजनीति में असंभव को संभव करने वाले बड़े से बड़े निर्णय अमित शाह ने लिए हैं. छत्तीसगढ़ की पीड़ा को लेकर लोग लगातार मेरे पास आते थे. इस पीड़ा को मैंने उन्हें बताया था. जिसका रास्ता उन्होंने निकाला है. इस समस्या को मुख्यमंत्री के नाते 2003 से देख रहा था. नोटिफिकेशन तो नहीं लेकिन हमारी सरकार ने कुछ मूलभूत सुविधा जनजातीय समाज के लोगों को दी थी.
रमन सिंह ने कहा, हिंदुस्तान में धारा 370 समाप्त करने, तीन तलाक समाप्त करने का जादू नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व की सरकार ने किया है. आज मैं विकास की बात गिनाने नहीं, अपने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करने आपके समक्ष खड़ा हूं.