कल रायपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया, महामाया मंदिर में स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान डॉ. मांडविया दोपहर 12 बजे राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे.

केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया 20 जनवरी को सुबह 10 बजे गुजरात के अहमदाबाद से रवाना होकर 11.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. स्वामी विवेकानंद विमानतल से डॉ. मांडविया दोपहर 12 बजे महामाया मंदिर पहुंचेंगे. लगभग 30 मिनट यहां रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री 12.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय आएंगे.

केंद्रीय मंत्री मांडविया भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के बाद 2.30 बजे प्रदेश विधानसभा पहुंचेंगे. यहां नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ. मांडविया 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से शाम 5 बजे राजकोट (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेंगे.

Exit mobile version