रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज सुबह रायपुर पहुंचे. उन्होंने वीआईपी गेस्ट हाउस पहुना में पत्रकारों से बातचीत की. कोयले के संकट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कहा कि इसकी चिंता सरकार और कोल मंत्रालय कर रही है, कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती है जिसे जरूरतों के आधार पर पूरा करते है, कोशिश है कि सेक्टर को और बढ़ाए.

वहीं सीएम भूपेश के बयान पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था रखने वाले बड़े उत्साह से कार्यक्रम मनाते है और इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न करें तो समस्याएं आती है, सरकार को चाहिए कि कैसे रास्ता निकाले, स्थिति ठीक नहीं है, शांति के साथ मामले को निपटाना चाहिए.

Exit mobile version