ईओडब्ल्यू का अफसर बताकर वन विभाग के अधिकारी से 10 लाख की अवैध वसूली

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वन विभाग के एक अधिकारी को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। मामले में अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक विनोद वर्मा नाम के व्यक्ति ने स्वयं को ईओडब्ल्यू का अफसर होने की धौंस दिखाकर दल्लीराजहरा वन मंडल परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेश नांदुरकर से 10 लाख रुपये की वसूली कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वन अधिकारी को फोन कर उसके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में गंभीर शिकायत है कहकर मामला सुलझाने और जेल भेजने का भय दिखाकर पांच से छह किस्तों में नांदुरकर से 10 लाख रुपये वसूले।