उपचुनाव से पहले मरवाही क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात, ‘बस्ती’ को बनाया जाएगा उप तहसील, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया ऐलान

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव से पहले मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इलाके के लोगों को बड़ी सौगात दी है। मंत्री अग्रवाल ने ग्राम बस्ती को उप तहसील बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही आज से ही नायब तहसीलदार सिद्धी गबेल की उप तहसील में पोस्टिंग भी की है। इस दौरान जोगिसार में मुख्यमार्ग से स्वर्गीय अजीत जोगी के घर तक सड़क निर्माण की भी की घोषणा की है।
बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा सीट खाली है। इस सीट पर आगामी दिनों में उपचुनाव होना है। उपचुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। राजनीतिक दलों के नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

Exit mobile version