नगरीय प्रशासन मंत्री ने बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र में 1.48 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की दी स्वीकृति

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हीरा बघेल के साथ पार्षदगण, एल्डरमैन ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से सौजन्य भेंट की।

भेंट के दौरान जब बागबाहरा नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा नगरीय निकाय मंत्री श्री डहरिया के सामने बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मांगे रखी गई।तो इस पर तत्काल श्री डहरिया के द्वारा 1 करोड़ 48 लाख 10 हजार रुपए की लागत से पालिका क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास व निर्माण कार्य की तत्काल स्वीकृति दे दी।

संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयास से नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा स्वीकृत किए गए निर्माण व विकास कार्य जो कि बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र में किये जाएंगे वे हैं-

1. वार्ड क्रमांक 12 में 19 लाख 34 हजार की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।
2. वार्ड क्रमांक 15 में 14 लाख 73 हजार की लागत से रावणभाठा खेल मैदान बाउंड्री वाल निर्माण कार्य।
3. वार्ड क्रमांक 8 में 9.27 लाखों रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य।
4. वार्ड क्रमांक 8 में 14.75 लाख की लागत से मेन रोड से बिट्टू के घर तक सीसी रोड टॉप कोटिंग।
5. वार्ड क्रमांक 12 में नेकईन तलाब से तेंदू लोथा रोड तक 12.74 लाख की लागत से ट्यूबलर पोल।
6. वार्ड क्रमांक 24, 7 व 15 के व्यापारी तलाब, ढंगाडिपरा तालाब, मंडी तालाब लालपुर तालाब एवं पुष्प वाटिका में 13.93 लाख की लागत से ट्यूबलर पोल का कार्य।
7. वार्ड क्रमांक 11 बाजार पारा में 5.50 लाख की लागत से बीटी रोड निर्माण कार्य।
8. वार्ड क्रमांक 1 भानपुर में 6.19 लाख की बीटी रोड निर्माण कार्य।
9.वार्ड क्रमांक 1 में 4.91 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।
10. वार्ड क्रमांक 11 में 4.91 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।
11. वार्ड क्रमांक 1 में 19.65 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका के सामने दुकान निर्माण कार्य।
12. वार्ड क्रमांक 13 में 2.52 लाख रुपए की लागत से रंगमंच भवन निर्माण कार्य।
13. वार्ड क्रमांक 7 बस स्टैंड में 19.66 लाख रुपए की लागत से दुकान निर्माण कार्य।

इस प्रकार कुल 1 करोड़ 48 लाख 10 हजार रुपए की लागत से निर्माण एवं विकास कार्य किए जाएंगे।

नगरी निकाय मंत्री से सौजन्य भेंट के अवसर पर बागबाहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल, बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, नगर पालिका परिषद के पार्षदगण राम कुमार ठाकुर , हेमिन ठाकुर, मंता यादव, आसाराम बांधे, खिलेश्वरी ताम्रध्वज।

नगर पालिका परिषद के एल्डरमैन गण देवेश साहू, नवनीत सलूजा, सिकंदर ठाकुर, विष्णु महानंद, राहुल सलूजा। एवं युवा कांग्रेस नेता खोमेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।