अमेरिका चुनाव; 50 में से 28 राज्यों के नतीजे आए : 19 में ट्रम्प, 9 में कमला जीतीं

Chhattisgarh Crimes

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग खत्म होती जा रही है, नतीजे भी आते जा रहे हैं। अब तक 28 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 19 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 9 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है। अभी तक हुई वोटिंग में कोई बड़़ा उलटफेर नहीं हुआ है। डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है।

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट डोनाल्ड ट्रम्प जीत रहे हैं। जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा। तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं।

वहीं, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अब भी समय है। अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे शुरू हुई। आज सुबह करीब 9:30 तक सभी राज्यों में वोटिंग खत्म हो जाएगी।

वहीं राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है।

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। अगर कमला जीतीं तो 230 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी।

वहीं अगर ट्रम्प जीतते हैं तो 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।

Exit mobile version