शादी का झांसा देकर 7 साल तक बुझाता रहा हवस, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरबा. प्यार को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवक ने शादी का झांसा देकर 7 साल तक रेप करता रहा. इसके बाद दरिंदा अपनी प्रेमिका को उसके घर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस ने हैवान आशिक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, युवक और युवती 7 साल से प्रेम संबंध में थे. इसी का फायदा उठाकर उसने लगातार प्रेमिका का शारीरिक शोषण किया. जब उसका मन भर गया तो वह प्रेमिका को उसके घर छोड़कर फरार हो गया है. जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

घटना सामने आती पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपी की लोकेशन बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ी में मिली. लोकेशन के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी भोले श्याम श्रीवास अपने जीजा के यहां मौजूद था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.