APL और फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए वैक्सीन खत्म : रायपुर के 18 सेंटर पर आज से सिर्फ BPL और अंत्योदय का ही वैक्सीनेशन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर शहर में शुक्रवार से APL और फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए टीकाकरण फिलहाल बंद कर दिया गया है। वजह है टीके का न होना। सरकार की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक टीके का नया स्टॉक आने तक रायपुर में इन दो कैटेगरी के लोग टीका नहीं लगवा सकेंगे। वैक्सीन का नया स्टॉक आने के बाद ही जानकारी जारी की जाएगी और टीकाकरण शुरू हो सकेगा। अब शुक्रवार से राजधानी के सभी 18 टीकाकरण केंद्रों में सिर्फ BPL और अंत्योदय कैटेगरी के लोगों का ही वैक्सीनेशन होगा।

ये है व्यवस्था

राज्य की सरकार रायपुर जिले में 18-44 एज ग्रुप के लोगों के लिए चार कैटेगरी निर्धारित की गई है। इसके मुताबिक किसी केंद्र पर कुल उपलब्ध वैक्सीन का 20% फ्रंटलाइन वर्कर और कोमार्बिडिटी (गंभीर बीमारियों से पीड़ित) वाले लोगों के लिए होगा। वैक्सीन का 12% अन्त्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा और नि:शक्त श्रेणी के राशन कार्ड वालों के लिए होगा। वैक्सीन का 16% हिस्सा APL श्रेणी के लोगों के लिए होगा और सबसे बड़ा 52% हिस्सा BPL श्रेणी के कार्ड धारकों के लिए सुरक्षित है।

10 मई से इस नई व्यवस्थसा के तहत टीकाकरण शुरू हुआ था। रायपुर जिले को 10 को 30 हजार कोवीशील्ड वैक्सीन थी। 13 मई तक APL श्रेणी के 4820, BPL श्रेणी के 8678, अंत्योदय श्रेणी के 952 और फ्रंटलाईन श्रेणी के 6078 लोगों का पहली डोज का वैक्सीनेशन हुआ है।

इन्हीं 30 हजार वैक्सीन डोज में से BPL के लिये लगभग 7 हजार और अंत्योदय के लिए 2600 डोज उपलब्ध हैं। अब अगले स्टॉक के आने तक इन्हीं वर्गाें का शहर के 18 वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण होगा। नया स्टॉक मिलने के बाद सरकार जिला न्यायालय, विधानसभा और पत्रकारों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन करेगी।