पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के ग्राम पंचायत घटौद के ग्राम कामेपुर ग्राम सभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार कल 9/2/ 2024 को वन महोत्सव का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा कामेपुर ग्राम सभा को सामुदायिक वन संसाधन पत्र 3304.137 हेक्टेयर प्राप्त हुआ है ,जिसका ग्रामवासियों द्वारा सरंक्षण संवर्धन कर रहे है ,व प्रति वर्ष फरवरी माह मे पूरा ग्राम सभा द्वारा वन महोत्सव (वन त्यौहार )मनाया जाता है।
कार्यक्रम कि शुरुआत वन देवी देवता ,पेड़ पौधे का पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ग्राम के वरिष्ठ जयराम नेताम,विशिष्ट अतिथि रामसिंह नेताम जनपद सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदेराम नेताम अध्यक्ष वनाधिकार समिति कामेपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे 4(1)e समिति वनराज समिति अध्यक्ष श्री कांशी राम नेताम व सदस्यगण उपस्थित थे।
वन महोत्सव कार्यक्रम मे उदेराम नेताम ने कहा कि आज हमारे जंगल की विशेष देखभाल की आवश्यकता है कहीं कहीं बंजर जमीन पर पौधारोपण भी करना है। साथ ही जैव विविधता पर चर्चा किया कि आज हमे जंगली जानवर जंगल मे देखने को कम मिलता है।
हमे स्वयं से जंगली जानवरों के लिए तालाब निर्माण करना है।जिससे जंगली जानवरों को जंगल मे पानी असानी से मिल सके व प्रति वर्ष की भांति आज से जंगल को आग से बचाव करने ठेंगापारी शुरूआत करने की बात कही गई कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर कपिल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आनन्दराम यादव, कमलेश यादव,देव सिंह नेताम, भादू राम नेताम, करण सिंह नेताम, कुमार साय नेताम, दिनेश यादव, ओषित कुमार यादव, मकरम सिंह नागेश, खाम सिंह नागेश, बलदेव नेताम, सुखराम नागेश, तीजू राम नेताम, रोहन सिंह नागेश, चेतन सिंह नेताम,प्रेमलाल नेताम, गनीराम मरकाम, बलराम मरकाम, कांतिलाल नेताम, जागेश्वर नेताम, दुर्जन सिंह नेताम, तालेश्वर नेताम, सदा राम नेताम, राम भुवन नेताम , रैनसिंह नेताम,नसबाई नेताम, लक्ष्मीबाई नागेश, रामीन बाई नेताम, दिनेश्वरी यादव, अंबिका बाई यादव, रुक्मणी नेताम, रमीन बाई मरकाम, व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।