जशपुरनगर। बीते सोमवार को शहर के नजदीक ग्राम पुरना नगर में वट सावित्री पूजा के दौरान मुस्लिम युवक द्वारा बरगद पेड़ की पूजा कर ही महिलाओं पर पेशाब फेके जाने की घटना से उठा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने शुक्रवार को एक बार फिर नगर पालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव के नेतृत्व में पुरना नगर के हनुमान मंदिर में बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में पीड़ित महिलाओं ने एक बार फिर इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नसीम खान के खिलाफ की गई कार्रवाई पर खुल कर असंतोष जताया है। उन्होंने श्रीमती जूदेव को बताया कि आरोपी युवक ने घटना के दौरान बार बार उनकी धार्मिक भावनाओं को तो आहत किया ही,साथ ही उनकी गरिमा को ठेस भी पहुंचाया है। लेकिन मामले को हल्के में लेते हुए पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए,हल्की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर,आरोपित को गिरफ्तार किया है। श्रीमती जूदेव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान का अपमान है। किसी भी स्थिति में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सहमति जताते हुए कहा कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना,अक्षम्य अपराध है। पुलिस प्रशासन इस मामले को पूरी गंभीरता से नहीं ले रही है। इस कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा इस मामले को लेकर वे राष्ट्रीय महिला आयोग के पास जाएंगी और छत्तीसगढ़ की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरण नायक को पत्र लिख कर घटना से अवगत करा कर,उनसे कार्रवाई में सहयोग का अनुरोध करेंगी।
मंगलवार को होगा शुद्धिकरण
बैठक में मंगलवार को वट सावित्री पूजा स्थल के शुद्धिकरण करने का निर्णय किया गया है। मंगलवार को बरगद पेड़ की शुद्धिकरण के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसमे पुरना नगर सहित आसपास के गांव के श्रदालु जुटेंगे। श्रीमती जूदेव ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने का भरोसा दिया है।