स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटी, आठ से दस बच्चे गंभीर

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। जिले में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में आधा 10 से ज्यादा स्कूली छात्राएं घायल हो गईं हैं। ये सभी छात्राएं पिकअप वाहन में सवार होकर छुट्टियों में अपने घर जा रही थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही CRPF 74वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और सभी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया है। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुईं सभी छात्राएं दोरनापाल के कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं। शीतकालीन छुट्टियां होने की वजह से सभी छात्राएं दोरनापाल से एक पिकअप वाहन में सवार हुईं और तेमेलवाड़ा गांव अपने घर जा रही थीं। इस बीच चिंतागुफा के पास पिकअप अनियंत्रित होने की वजह से सड़क के नीचे खाई में पलटी गई।

जिससे पिकअप में सवार लगभग 10 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि, 2-3 छात्राओं को गंभीर चोटें आईं हैं। इधर, CRPF के जवानों को हादसे की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए। CRPF जवानों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। फिर सभी को दोरनापाल के अस्पताल भिजवाया गया है।

यह इलाका माओवादियों का गढ़ है। यहां पर किसी तरह की कोई भी सवारी वाहनें नहीं चलती हैं। ऐसे में मालवाहक पिकअप वाहन ही ग्रामीणों की आवाजाही का एक मात्र सहारा होता है।