दुर्ग। थूक लगाकर बाल काटने के मामले में जावेद हबीब के खिलाफ़ पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है । कहीं जावेद हबीब के खिलाफ़ रासुका के तहत् कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है तो कहीं उनके फ्रेंचाइजो सेलूनो को बंद करने की मांग की जा रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग में भी विहिप-बजरंग दल ने भीं प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जावेद हबीब के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर उसके सभी फ्रेंचाइजो को तत्काल बैन कर इस पर तत्काल कार्यवाही की जानें की मांग की।
नेताओं ने कहा कि विहिप बजरंग दल ये भी मानता है कि सारे एक जैसे नहीं होते; कुछ अच्छे भी होते हैं। पर कुछ तो हैं जो प्रतिदिन कैमरे में थूकते हुए पकड़े जा रहे हैं!! कितने हैं जिनकी वीडियो नही बनी! कितने छुप कर ऐसा घृणित कार्य “प्रतिदिन” कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रांत संयोजक रतन यादव सहित राकेश शिंदे, अपुर्व सिंह, मयंक उमरे,रघुवीर साहू,बंटी पवार,पप्पू मानिकपुरि, यादव,रवि भारती,विनय यादव,कुशल तिवारी,सचिन पाटने,रवि बंजारे,शंकर चौहान,आनिल सोनी,गौरव साहु,लक्षमन यादव,कुलेश्वर यादव,राजा परासर, कन्हिया,कमलेश,pl सोनी,भागवत नेताम,रौनक,बजरंग दल के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।