शातिर गिरोह का खुलासा, एक लड़की सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। लॉकडाउन में दुर्ग जिले के भिलाई में गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जिले के विभिन्न थानों में इस बंटी-बबली गैंग के खिलाफ कई मामले दर्ज है। इस गैंग को महज 20 से 23 साल के युवा आॅपरेट करते है। 5 सदस्यों के गैंग में एक स्टाइलिश हसीना भी शामिल है। गैंग के पास से 10 मोबाइल फोन, दो स्कूटी और लाखों की ज्वेलरी जब्त की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बंटी-बबली की तर्ज पर लूट और चोरी की वारदात को ये गैंग अंजाम देता था। पुलिस ने शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 लाख रुपए भी जब्त किए है। पुलिस ने मुख्य सरगना शुभम तागडे, प्रतीक्षा दास, जीतेन्द्र चौधरी, प्रतीम सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना शुभम तागड़े अपनी गर्लफ्रेंड प्रतीक्षा के साथ मिलकर चोरी करता था।

Exit mobile version