सूने मकान का ताला तोड़कर 5 लाख रुपये से अधिक ले उड़े शातिर चोर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी के मठपुरैना इलाके में सूने मकान में चोरों ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 5 लाख 30 हजार रुपये नगदी पार कर दी है. घटना की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है.

प्रार्थी प्रार्थी सविता मिश्रा ने बताया कि, मठपुरैना इलाके के दुर्गा चौक पर सूने मकान का ताला तोड़कर 5 लाख रुपए से अधिक नगदी रकम पार किया गया है. सुबह करीबन 9 बजे पुत्र आयुष मिश्रा कुछ काम से घर के बाहर दरवाजा में ताला लगाकर चाबी मुझे देकर चला गया था. जिसके बाद करीबन आधा घंटा बाद 10 बजे मेरा लड़का आयुष आया और दुकान के रास्ते से घर के अंदर गया तो देखा तो कमरे में लगा ताला टूट कर नीचे गिरा हुआ था.

आगे उन्होंने बताया कि, अंदर का सामान बिखरा हुआ था. घटना की जानकारी मुझे दी तो मैं कमरे के अंदर जाकर देखी तो आलमारी खुली हुई थी. आलमारी के लाकर में रखे 5,30,000 रूपये नहीं थे. कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर कमरे के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर बैग में रखे आलमारी की चाबी निकालकर 5,30,000 रूपये नगदी चोरी कर ले गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Exit mobile version