वीडियो कॉल पर प्रेमी से विवाद के बाद सुसाइड

Chhattisgarh Crimes

कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती राधिका साहू के आत्महत्या मामले में एक नाबालिग पर मामला दर्ज किया गया। नाबालिग मृतक युवती का प्रेमी था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सुसाइड से ठीक पहले राधिका ने अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी, इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस को घटनास्थल से मिले मोबाइल की जांच की तो अंतिम वीडियो कॉल में नाबालिग से बातचीत करने बात सामने आई। इसके बाद पुलिस नाबालिग तक पहुंची।राधिका नाबालिग के साथ था अफेयर

दरअसल, राधिका कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र की रहने वाली थी और पढ़ाई छोड़कर बिलासपुर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहीं उसका एक नाबालिग से अफेयर चल रहा था। दोनों वीडियो कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में थे।

घटना से एक दिन पहले नाबालिग बाइक से बिलासपुर से कोरबा आया था और युवती को घर छोड़कर वापस चला गया था।लड़की के नंबर को ब्लॉक कर दिया था

उसके बाद राधिका उसे बार-बार कॉल कर रही थी, लेकिन नाबालिग प्रेमी उसका कॉल नहीं उठा रहा था। जब राधिका नहीं मान रही थी और उसे लगातार कॉल कर रही तो बाद में उसने राधिका का नंबर ब्लॉक कर दिया।

घटना वाले दिन दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई। इस दौरान राधिका ने आत्महत्या करने की बात कही, लेकिन नाबालिग ने उसे रोकने के बजाय उसका अपमान किया। उसके इस बर्ताव से राधिका डिप्रेस्ड हो गई। इसी बात से नाराज होकर उसने घर पर पाइप के एंगल में फांसी लगाकर जान दे दी थी।बुरे बर्ताव से युवती ने की आत्महत्या

साइबर सेल की जांच में साफ हुआ कि किशोर का बर्ताव गलत तो था ही। साथ ही इस बुरे व्यवहार से उसने राधिका पर मानसिक दबाव बनाने के साथ उसे आत्महत्या के लिए भी उकसाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत और सबूतों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया।

पूछताछ में नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

Exit mobile version