रायपुर। नया रायपुर स्थित जिस आईपी क्लब में देर रात पार्टी और गुंडागर्दी की घटना पिछले दिनों सामने आई थी, अब उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो में साफ दिख रहा है कि देर रात उस क्लब में किस कदर गुंडागर्दी चल रही है। कहा जा रहा है कि एक नामचीन नेता के भतीजे ने भी जमकर मारपीट की थी।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद आबकारी विभाग ने आईपी क्लब का लाइसेंस 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। वीडियो अभी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि नियमित जांच पड़ताल को लेकर आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण कुछ लोग कितने बेखौफ होकर वहां देर रात न केवल हुल्लड़ कर रहे हैं, बल्कि मारपीट और गुंडागर्दी भी जमकर चल रही है। वीडियो की सत्यता को लेकर हालांकि अधिकृत पुष्टि नहीं है, लेकिन एक नामचीन नेता के भतीजे की संलिप्तता की चर्चा के बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।