CEO और बाबू का वीडियो वायरल, कर रहे कमीशन खोरी की बात

Chhattisgarh Crimes

लोरमी। लोरमी जनपद पंचायत में वैसे तो कमीशनखोरी, घूसखोरी कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई मामलों की जांच की गई फाइलें जनपद पंचायत के लाल बंडलों में आज भी कैद हैं, जिसकी जानकारी कुछ लोगों को ही होगी या इसे ऐसा भी कह सकते हैं कि इन कांडों के सूत्रधार जो जनपद के इर्द गिर्द मंडराते रहते हैं उनको होगा। अब वैसा ही एक बड़ा मामला शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंगेली जिले का लोरमी जनपद पंचायत भ्रस्टाचार और कमीशन खोरी की वजह से लागातार सुर्खियों में रहा है, अब वैसा ही एक वायरल वीडियो शोसल मीडिया पर आज जम कर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जनपद पंचायत की सीईओ अनुराधा अग्रवाल दिखाई दे रही हैं, उनके साथ जनपद के बाबू ध्रुए भी दिखाई दे रहे हैं। साथ में कोई महिला जनप्रतिनिधि इनसे चर्चा कर रही हैं। वह भी गरीबों का अधिकार जिसे राशन कार्ड कहाँ जाता है, उसी विषय पर चर्चा हो रही है।

उसमें मेडम अनुराधा अग्रवाल बोल रही हैं कि थोड़ा देख लेना, तो वहीं सामने बैठी जनप्रतिनिधि बोल रही हैं सारा पेपर हमने जमा कर दिया है। इसमें कोई कमीशन का लेन-देन नहीं कर सकते, और आप जानती हैं हमने आपसे कभी डिमांड नहीं किया है। लेकिन आप हमें कह रही हैं तभी मेडम अनुराधा अग्रवाल कह रही हैं ये सब आप जैसे लोगों को ही देना पड़ता है। होली दीवाली के लिए क्योंकि त्यौहार तो सब का है। अब इस चर्चा से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोरमी जनपद में कैसे काम होता होगा। फिर सवाल गरीबों के राशन कार्ड का है, जिसमें कमीशन की बात हो रही है. इस मामले में जल्द ही दोनों अधिकारियो पर कार्रवाई होगी।

https://video.fbho4-1.fna.fbcdn.net/v/t42.1790-2/281653459_345988047520084_2067804027898057969_n.mp4?_nc_cat=102&ccb=1-6&_nc_sid=985c63&efg=eyJybHIiOjMwMCwicmxhIjo1MTIsInZlbmNvZGVfdGFnIjoic3ZlX3NkIn0%3D&_nc_ohc=HzZ7x1xrGm8AX_qnnm2&rl=300&vabr=144&_nc_ht=video.fbho4-1.fna&edm=AGo2L-IEAAAA&oh=00_AT_et8__2Zp0F-pR7jFGiU0xGrBAMbnZWZS5MTmOH-eqOA&oe=6283809A

Exit mobile version