विधायक पुन्नूलाल मोहले के सवाल पर गृहमंत्री ने नहीं बताया राष्ट्रपति का नाम, विधायक धरमजीत सिंह ने कहा- दुर्भाग्य है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई। सवाल जवाब की प्रक्रिया में विपक्ष कोई मौका नहीं छोड़ रहा, सरकार को घेरने का। भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने प्रश्नकाल के दौरान बलौदा बाजार के गिरौदपुरी धाम में राष्ट्रपति के आगमन के दौरान दर्शन एवं सार्वजनिक भवन निर्माण के कार्यों के शिलान्यास का मुद्दा उठाया। मोहले ने पूछा कि इसके लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई ? अभी तक कितने निर्माण कार्य प्रारंभ हुए ? नहीं हुए तो क्यों नहीं हो पाए ?

जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ने भूमि पूजन किया था, राशि 2 करोड़ 50 लाख इसके लिए स्वीकृत की गई थी, नींव खुदाई का काम प्रगति पर है। इस पर पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि किस राष्ट्रपति ने किस का भूमि पूजन किया था? गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो भी जानकारी विधायक मांग रहे हैं उन्हें उपलब्ध करा दूंगा। इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा भारत में गिने-चुने राष्ट्रपति तो हुए, कौन राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आया था अगर यह भी नहीं बता पाएंगे तो दुर्भाग्य है ।

कोविड टेस्ट करवा सकते हैं विधायक

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि कोविड-19 टेस्ट की व्यवस्था विधानसभा में की गई है जो विधायक जांच कराना चाहे वह करा सकते हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण के इस दौर में हो रही विधानसभा की कार्रवाई में काफी सावधानियां बरतीं जा रही हैं। इस बार विधायकों की सीट पर कांच से पार्टिशन तैयार किया गया है। मास्क, स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बंदोबस्त भी हैं। बुधवार की सुबह हल्की नोंक-झोंक के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्रवाई जारी रही।

Exit mobile version