रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय रायपुर में वैक्सीन को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से घर-घर पहुंच रहे हैं. यहां वे लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही वे जनता की समस्याओं का समाधान करने में जुटे हुए हैं.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि मुख्यमंत्री के संदेश को वो घर-घर पहुंचा रहे हैं, जिस तरह से मुख्यमंत्री बघेल ने खुद वैक्सीन लगवाकर जनता को एक संदेश दिया है कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है. उम्मीद करते हैं कि आम जनता भी वैक्सीन लगवाने से ना डरे, इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ई-रिक्शा चलाकर कोटा क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन, संक्रमण के संबंध में सभी जरूरी जानकारी दी. लगातार कांग्रेस के द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण और वैक्सीन से संबंधित जानकारियां दी जा रही है.