गरियाबंद। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब गांव-गांव को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के ग्राम जेजरा में आदिवासी समाज के मुखिया भारत सिंह दीवान के नेतृत्व में गांव विकास समिति के सदस्यों द्वारा पूरे गांव को पम्प द्वारा सेनेटाइज किया गया।
आदिवासी समाज के मुखिया भारत सिंह दीवान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी चलर चल रही है। इससे बचने के लिए पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है।