अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे ग्रामीण, एक साथ एकत्रित होकर शाहिद के घर वापसी का कर रहे हैं इंतजार

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. बीते दिनों झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में गुरुवार की दोपहर हुए तीन आईईडी ब्लास्ट में कोबरा 209 बटालियन के कांस्टेबल राजेश कुमार का अत्यधिक रक्तस्राव बलिदान हो गए थे, जिनके पार्थिव शरीर इंतजार उनके निज निवास छुरा के समीप्त ग्राम रवेली किया जा रहा हैं। जहां परिजनों व ग्रामीणों सहयोग से उनकी अंतिम संस्कार की तैयारी को लगभग पूरा कर लिया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड में हल ही हो रहे लगातार बरसी से खराब मौसम के चलत पार्थिव शरीर को घर वापसी में विलंब हो रहा हैं जहां गरियाबंद जिला प्रशासन अपनी तैयारियों के साथ इंतजार कर रहें हैं।

Exit mobile version