ग्राम हरदी के ग्रामीणों ने घेरा बिजली विभाग

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद । जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोचवाय के विद्युत सब स्टेशन जहां लगभग बीस ग्राम को बिजली सप्लाई होता है।उस क्षेत्र में बीते चार दिनों से विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्राम हरदी के लगभग 70 से 80 ग्रामीणों के द्वारा गुरूवार के शाम को ग्राम कोचवाय के विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर बिजली चालू करने की मांग किया गया ।

वही ग्रामीणो ने बताया कि चार दिन पहले जब तेज बारिश हुई थी उसी दौरान सोहागपुर के समीप तीन विद्युत पोल गिर गया था ,उस दिन से उस पोल को सुधारने के नाम पर विद्युत प्रवाह कोचवाय फीडर से बारुका फीडर तक बिजली बन्द कर क्षेत्र के लगभग पूरा बीस गाँव को अँधेला कर दिया गया है।जबकि विद्युत विभाग अगर चाहता तो सोहागपूर फीडर को बन्द कर अन्य ग्राम को बिजली दिया जा सकता है।इस बिजली बन्द की परेशानी को लेकर सब स्टेशन का घेराव किये जो खबर लिखते तक ग्रामीण सब स्टेशन को घेरे हुए थे ।