ग्रामीणों ने अवैधानिक अतिक्रमण को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने कहा सोमवार को स्वयं होंगे कार्यवाही करने गांव में उपस्थित

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद/मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम संबलपुर के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर अतिक्रमण के मामले पर कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते मुख्यालय संयुक्त कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्याप्त किया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जमीन जिसमे गौठान,शमशान भूमि,खेल मैदान जैसे ज़मीन को केवल एक ही व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर कब्ज़ा किया गया है । जिसके खिलाफ पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत राजस्व व कलेक्टर गरियाबंद में कि जा चुकी है किंतु प्रशासन की और से किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते उक्त कब्जाधारी व्यक्ति का हौसला बढ़ा है। और प्रशासन से निर्भय होकर उसके द्वारा अतिक्रमण लगातार जारी है । ग्रामीणों ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त किये गये भूमि पर प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन करते हुए कब्जा करने तथा निर्माणाधीन मकान को नोटिस के बावजुद पूर्ण कर नया घेरा निर्माण किया जा रहा है ।

Chhattisgarh Crimes

ग्राम संबलपुर से पहुंचे लोगों ने बताया कि भूमि ख.नं. 98 को कृष्ण कुमार पाण्डेय,शंकर दयाल पाण्डेय पिता श्रीनाथ पाण्डेय,रत्नादेवी पाण्डेय पति कृष्णकुमार पाण्डेय द्वार अतिक्रमण कर घेरा लगाया जा रहा है । साथ ही साथ तार लगाकर घेरा किया जा रहा है । उक्त जमीन को गांव वालों एवं ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा में खेल का मैदान,आदर्श गौठान,मुक्ती धाम एवं अन्य सार्वजनिक प्रयोजन हेतु प्रस्तावित है । यह कि ग्राम के आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया गया है, निर्माणाधिन मकान पर तहसील प्रसाशन द्वारा नोटिस देकर काम बंद करने कहा गया था । लेकिन प्रसाशन के निर्देश को नजर अंदाज करते हुए मकान को पूर्ण कर निवासरत हैं । जबकि उनके परिवार के सभी के पास पर्याप्त मकान है साथ हि आबादी भूमि ख.न.143 पर 3 जगह पर खाली प्लाट उन्हीं के कब्जे पर है ।
उसके बावजूद शासकिय जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं ।

गुस्साए ग्रामीणों के भीड़ को नायाब तहसीलदार श्री सिद्दीकी द्वारा समझाने की कोशिश की गई किंतु नाराज़ ग्रामीणों ने एक न सुनी यहां तक कि डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋचा ठाकुर को भी ग्रामीणों ने नहीं सुना । एसडीएम भूपेंद्र कुमार साहू ने आक्रोशित भीड़ को आश्वस्त किया कि वे स्वयं सोमवार को ग्रामीणों के बीच इस मामले में जांच कार्यवाही को लेकर पहुंचेंगे और राजस्व अधिनियम के तहत् जो भी अवैधानिक कार्यवाही है उसे करेंगे । तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने एसडीएम श्री साहू की बातों को सुनकर शांत हुए और भीड़ शांत हुआ ।