कोकड़ी के जिओ टावर जनरेटर से डीजल चोरी करते आपरेटर को ग्रामीणों ने देखा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 28 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकड़ी में जिओ कंपनी के द्वारा टावर लगाया गया है।

जहाँ पर ऑपरेटर के द्वारा बीते मंगलवार को खुलेआम डीजल चोरी करते हुए ग्रामीणो ने देखा। पूछने पर दंबगई दिखाते हुए दूसरे मोबाइल टावर में डीजल को उपयोग करने की बात कही गई।

ग्रामीणों ने जब उस ऑपरेटर का पीछा किया गया तो समीप के दुकान में उस डीजल को बेचते हुए पाया गया। डीजल चोरी करने और बेचने का वीडियो हमर राजापड़ाव ग्रुप में वायरल हो रही है। जिओ कंपनी एवं क्षेत्र वासियों को गुमराह में रख मोबाईल टावर के डीजल एवं बैटरी को चोरी करने का सिलसिला क्षेत्र मे लगातार जारी है। ग्राम मोतीपानी एवं भद्रीपारा मे मोबाइल टावर के दर्जन भर बैटरी को रात्रि में चोरी कर पीकअप वाहन से ले जाने की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दिया जा रहा है।जिसके कारण क्षेत्र मे मोबाईल नेटवर्क सही नही होने से मोबाइल सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। ऐसे ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग क्षेत्र वासियों ने जिला के कलेक्टर से किया है।

Exit mobile version