बागबाहरा। सम्पूर्ण राष्ट्र में सितंबर माह में आयोजित सुपोषण माह जागरूकता अभियान में महिला बाल विकास मंत्रालय एवं नीति आयोग के अनुरोध पर स्वर्ण भारत परिवार द्वारा कुपोषण मुक्त भारत बनाने व्यापक कार्यक्रम एवं अभियान चलाए जा रहे हैं। भारत सरकार के इस कार्यक्रम को संज्ञान में लेते हुए स्वर्ण भारत परिवार के दिल्ली अध्यक्ष पीयूष पंडित ने पूरे देश को कुपोषण मुक्त करने के साथ साथ पूरे विश्व को कुपोषण मुक्त विश्व को परिकल्पना को साकार करने विश्व के पचास देशों की सहभागिता से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे देश विदेश के 101 प्रतिष्ठित लोगों को जो कुपोषण मुक्त करने सेवा कर रहे हैं उन्हें पुरस्कार व सम्मान प्रदान किए गए हैं।
इस कड़ी में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले के बागबाहरा के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पाणीग्राही को उनके द्वारा किए जा रहे कुपोषण मुक्त अभियान के लिए तथा स्वर्ण भारत परिवार द्वारा चलाए जा कुपोषण मुक्त भारत से कुपोषण मुक्त विश्व बनाने के अभियान में सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा करते हुए संस्था के अध्यक्ष पीयूष पंडित ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 आनलाइन प्रदान किया है।
गौरतलब हो कि श्री पाणीग्राही द्वारा कुपोषण दूर करने महिलाओं को बच्चो को अनिवार्य रूप से स्तनपान कराने के अभियान सहित कुपोषित बालिकाओं को आंगनबाड़ी से गोद लेकर उनकी निरंतर देखभाल, पोषण आहार, समय पर दवाई, विशेष देखभाल सहित बालिका के मानसिक रूप से स्वस्थ रखने उसके घर पहुंच कर जन्म दिन मनाने, आवश्यक खेल खिलौना आदि मुहैया कराए जिससे कुपोषित बालिका निर्धारित समय में कुपोषण से बाहर होकर सुपोषित श्रेणी में पहुंची।