मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Chhattisgarh Crimes

छुरा। कलेक्टर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय चरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है जो कि 31 अगस्त 2023 तक चलेगा इसी के तारतम्य में विशेष शिविर नगर के शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था।

इस कार्यक्रम में श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद,पद्ममनी हरदेल उपसंचालक गरियाबंद,श्रीमती सतरूपा साहू तहसीलदार छुरा,अमजद जाफरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुरा, अतिरिक्त सीईओ आर के ध्रुव कयाराम यादव करारोपण अधिकारी ,हेमलाल कंवर सहायक विकास अधिकारी,सुश्री हर्षा वर्मा प्रधानमंत्री आवास प्रभारी ,समाज सेवीशीतल ध्रुव पुनितराम ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता,वी वी पैट प्रभारी विनोद देवांगन शिक्षक,स्वीप प्रभारी डीआर साहू सहायक प्राध्यापक थे सबसे पहले अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया अतिथियों का स्वागत पुष्प बुके से किया अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया गया साथ ही साथ भाषण प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया सभी प्रतिभागियों को अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

चुनाव गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं मतदाता शपथ श्रीमती रीता यादव सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद के दिलाया गया कार्यक्रम आयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद छुरा अमजद जाफरी के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दिया गया। इस सम्बन्ध में रीता यादव सीईओ ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि “मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा रहा है एवं नाम कटवाया जा रहा है साथ ही साथ नवीन फोटो युक्त मतदाता पत्र प्राप्त करने आवेदन दिया जा रहा है, एक अक्टूबर 2023 की स्थिति में यदि आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है मतदाता बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं मतदाता जागरूकता में भागीदारी बने तहसीलदार सतरूपा साहू ने भी युवाओं को मतदाता जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी बनाने को कहा एक वोट बहुमूल्य होता है हम सबको मतदान करना चाहिए लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए सत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए हम सबको सशक्त मतदाता बने।”

वीवीपैट प्रभारी विनोद देवांगन शिक्षक के द्वारा जानकारी दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीपी सिंह सहायक प्रायापक डॉ सीपी सिकरवार सहायक प्राध्यापक,सुश्री रागिनी ठाकुर सहायक प्राध्यापक,गेस्ट प्राध्यापक तारिणी साहू,सुनीता गोहानी,श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन,ज्योति साहू श्रीमती हेमा साहू ,मधु दुबे,नेहा निषाद,वीरेंद्र नाग,नुआदू राम यादव एवं महाविद्यालय स्टॉप नरसिंह सोम, नागेश अधिकारी कर्मचारी गण छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव के द्वारा किया गया।

Exit mobile version