वृद्ध ने कर दी युवक की हत्या

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले के पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम मुडीपार की में शराब के नशे में 42 साल के टीकाराम चौधरी की लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी गई. बतादें पिथौरा के ग्राम मुडीपार में 18 अगस्त पोला त्योहार को विवाद में दो लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में 65 साल के संतराम सागर ने 42 साल टीकाराम चौधरी के सिर में लाठी डंडे से वार कर दिया. हमले में टीकाराम चौधरी लहूलूहान हो गया, जिसे रायपुर उपचार के लिए भेजा गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी संतराम सागर को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version