दुर्ग। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवा कुछ भी करने को तैयार रहते है, कोई अवैध हथियारो दबंग छवि को दिखा फेमस होना चाहता है, तो कोई अपनी अजीबोगरीब हरकतों से। ऐसा ही एक मामला सामने आया है दुर्ग जिले से। जहां सोशल मीडिया में प्रसिद्ध होने के चाहत रखना 3 युवाओं को महंगा पड़ गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एयरगन के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में पुलिस ने बताया कि सभी एयर गन रखकर वीडियो बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर पर छापामार कार्रवाई की गई और गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल मामले में पूछताछ जारी है।