गरियाबंद। बीते दो दिनों से हो रही बारिश से गरियाबंद जिला के चारों और पानी ही पानी नज़र आ रहा है। जहां एक और छोटे नदी नाले उफान पर हैं वहीं बड़ी नदियों में जलस्तर काफी बड़ गया हैकही कही तो पानी पूल के ऊपर से बह रहा है जिसके चलते आवागमन भी बाधित हो गया है, जिसके चलते जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है।
गरियाबंद और राजिम के बीच पंटोरा पुल मैं पानी सड़क सेऊपर बहनें से हाइवे जाम हो गया है वहीं पैरी तट स्थित पंटोरा पुल के पास फंसे तीन लोगो क़ो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुखनंदन राठौर के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल के जवानो ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसी तरह आपदा प्रबंधन बचाव दल गरियाबंद जहाँ मजरकटा से 2, मैनपुर-2 से 5 लोगों को रेस्क्यू किया आपदा प्रबंधन दल ने कुल 10लोगो का रेस्क्यू किया है।
वहीं इस झमाझम बारिश से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई घटारानी तक पर्यटकों के लिए पहुंच पाना मुश्किल है इस मार्ग पर सारे पूल पुलिया उफान पर हैं जिसके चलते आवागमन लगभग बंद हो गया है। वहीं भारी बारिश के मद्देनजर सिकासेर बांध के 17 गेट से पानी छोड़ दिया गया है जिसके चलते भी पैरी और सोडूर नदी का जल स्तर बड़ गया है। प्रशासन ने आस पास के लगे गांव के निवासियों को एलर्ट जारी किया है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिला प्रशासन को एलर्ट पर रखा है वहीं सभी एसडीएम को नज़र बनाएं रखने का निर्देश दिया है।