आज शाम से छत्तीसगढ़ में भी बदल सकता है मौसम, चक्रवाती तूफान की वजह से कई इलाकों में बारिश और सर्द हवाएं भी चलेगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज शाम से मौसम बदल सकता है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मौसम में ये बदलाव चक्रवाती तूफान निवार की वजह से होने वाला है। आज तमिलनाडू तट पर तूफान निवार टकराने वाला है।बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर स्थित चक्रवाती तूफान निवार अगले 12 घंटों के दौरान एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो आज शाम 5.30 से पहले 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है, लेकिन इससे देरी हुई तो तूफान कमजोर पड़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी. फिलहाल तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में तूफान से पहले बारिश हो रही है.चेन्नई में जारी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है।

छत्तीसगढ में अगर बारिश के हालात बने तो किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल अभी प्रदेश में धान की खरीदी शुरू नहीं हुई है, लिहाजा फसल या तो खेत में पड़े हैं या फिर खलिहान में खुले में रखे गये हैं। बारिश की वजह से उन फसलों को नुकसान बन सकता है।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि यह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से 25 नवंबर को दोपहर करईकाल तथा मामल्लापुरम के बीच 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से टकरा सकता है और इसकी गति बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। चक्रवात के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी में 24 से 26 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है। इस कारण नागपट्टनम जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है तथा मछुआरों को 26 नवंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। आंध्र प्रदेश में भी प्रमुख विभागों को तटीय एवं रायलसीमा क्षेत्रों के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है। बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम तथा दक्षिण पूर्व में बना निम्न दाब सोमवार को 11.30 बजे पुडुचेरी से 520 किलोमीटर पूर्व- दक्षिणपूर्व तथा चेन्नई से 560 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित था और यह 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। पुडुकोटई, कुड्डालोर, नागपट्टनम, तंजावुर, विल्लुपुरम व चेंगलपट्टु जिलों खासतौर पर तैयार रहने को कहा गया है।