रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे तो शाम से देर रात बारिश हुई। कवर्धा, सरगुजा और जांजगीर में जिले ओले गिरे, वहीं रायपुर में जोरदार बारिश हुई। बुधवार सुबह रायपुर में गरज के साथ तेज बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में हल्की से तेज बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर तेलंगाना तक विदर्भ तक है। इसके प्रभाव से ही मौसम ने करवट बदला और जोरदार बारिश हुई। मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। बुधवार को सुबह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए हैं। राज्य के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में बादल छाए हैं। रायपुर में सुबह कोहरा छाया रहा और तेज गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। इससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग छोड़कर पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से तेज बारिश की संभावना है। रायपुर में सुबह का तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा।