बढ़ईपाली संकुल में नए प्रधान पाठकों का स्वागत समारोह आयोजित

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। ब्लाक के संकुल केंद्र बढ़ईपाली में पदोन्नति प्राप्त नए प्रधान पाठकों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। संकुल प्राचार्य श्री भोजराज भाई के विशिष्ट आतिथ्य एवं संकुल समन्वयक मनोज बरिहा की अध्यक्षता में आयोजित इस स्वागत समारोह में संकुल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं समस्त शाला के स्टाफ सम्मिलित हुए।

सहायक शिक्षक से पदोन्नत होकर प्रधान पाठक बने प्राथमिक शाला बढ़ईपाली के प्रधानपाठक वीरेंद्र कुमार पटेल, बाजकांटा की प्रधान पाठिका ज्योति दीवान, मुडागांव के प्रधान पाठक रेखराज दीवान, कुम्हारीमुडा के प्रधान पाठक खेमराज यादव, खेड़ीगांव की प्रधानपाठिका पुष्पलता दीवान व बिजरापाली की प्रधानपाठिका पुष्पा चौहान का संकुल केंद्र बढ़ईपाली के समस्त शिक्षकों व संकुल केंद्र समन्वयक मनोज बरिहा व संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री भोई सर के द्वारा स्वागत किया गया। इस समारोह में नव पदस्थ प्रधान पाठकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रीफल व शाल भेंट कर नव पदस्थ होने की शुभकामनाएं दी गई।

स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे समन्वयक मनोज बरिहा ने कहा सिर्फ आप पदोन्नत नहीं हुए हैं आपको एक नई जिम्मेदारी मिली है। नई ऊर्जा के साथ आप अपने कार्य का निर्वहन करेंगे। सरकार की योजनाओं का लाभ समस्त छात्रों व पालको को मिले ऐसा निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद संकुल प्राचार्य भोजराज भाई ने अपने संबोधन में कहा की प्रशासनिक कार्यशैली आपके कंधों पर होती है। शाला के समस्त कार्यों का दायित्व प्रधान पाठकों का होता है। समस्त छात्र छात्राओं के प्रति आपको ध्यान देना है। प्रधान पाठक नियुक्त होते ही आपका दायित्व बढ़ जाता है इसलिए आप अपने शिक्षक साथियों की मदद से अपने शाला से संबंधित कार्य का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करें। इसके साथ ही उन्होंने नव पदस्थ प्रधान पाठको को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

समारोह के अंत मे बढ़ईपाली के शिक्षक अशोक पटेल ने इस समारोह में अपना समय देकर उपस्थित होने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

संकुल में आयोजित इस स्वागत समारोह में प्रमुख रुप से संकुल केंद्र के शिक्षक अशोक पटेल, बलराम कोसरिया, देवेंद्र साहू, ईश्वर पटेल, चरनदीप सिंह, परमानंद साहू, परमेश्वर ठाकुर, बीरसिंह बघेल, दिनेश साहू व शिक्षिका मनीषा पटेल, जानकी साहू, भोजवती ठाकुर, नीलम प्रसाद व संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Exit mobile version