खाना नहीं देने पर शराबी युवक ने पत्नी के सिर और चेहरे पर डंडे से वार कर मार डाला

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। सरगुजा जिले में बीती शाम खाना नहीं देने पर शराबी युवक ने पत्नी के सिर और चेहरे पर डंडे से वार कर मार डाला। सुबह बच्चों ने जब अपनी मां को उठाने की कोशिश की, तो वह उठी नहीं। इसके बाद बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी। पूरा मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के निम्हा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक किशुन राम (37) शनिवार शाम नशे की हालत में घर पहुंचा। पत्नी गीता (33) से खाना देने को कहा। गीता ने खाना नहीं बनना बताया। इसे लेकर किशुन और उसकी पत्नी का विवाद हो गया। माता-पिता में विवाद होता देख उनके दोनों बच्चे पास में रहने वाले दादा-दादी के घर चले गए।

बताया जा रहा है कि विवाद के बीच किशुन राम ने पत्नी गीता के चेहरे और सिर पर वार कर दिया। कान के पीछे सिर में गहरी चोट आने से गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। कराहते हुए जमीन पर गिर गई। वह देर रात तक कराहती रही और उसकी मौत हो गई।

गीता और किशुन राम के 10 और 14 वर्षीय दोनों बच्चे सुबह घर पहुंचे। उन्होंने अपनी मां को उठाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठी। उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था। दोनों बच्चों ने इसकी जानकारी अपने दादा-दादी और बड़े पिता सत्यनारायण को दी। घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम​​​ के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई कुमारी चंद्राकर ने बताया कि आरोपी ने भारी वस्तु से पत्नी के सिर पर वार किया था। आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में ASI विजय गुप्ता , आरक्षक देवेंद्र और सुरेंद्र बारी सक्रिय रहे।

Exit mobile version